रोहिणी में दूध बेचने वाले व्यक्ति का शव मिला
नयी दिल्ली, 21 फरवरी (भाषा) रोहिणी इलाके में हेलीपोर्ट सड़क पर सोमवार की सुबह दूध बेचने वाले 35 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान रोहिणी के रिठाला निवासी प्रदीप के रूप में की गयी है।
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तयाल ने बताया कि सुबह करीब पांच बजकर 53 मिनट पर बेगमपुर पुलिस थाने को पीसीआर कॉल आयी थी कि हेलीपोर्ट सड़क पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्होंने पाया कि दूध बेचने वाला प्रदीप अपनी मोटरसाइकिल के साथ सड़क पर पड़ा है।
उन्होंने बताया कि घायल को बाबा साहेब आम्बेडकर अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज किया जा रहा है और छानबीन की जा रही है। वे घटनाक्रम और दोषियों का पता लगाने के लिए अपराध स्थल पर तथा उसके आसपास सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रहे हैं।