Breaking News :

3 दिसंबर को घोषित होंगे नतीजे, मतगणना स्थल पर किए गए ये पुख्ता इंतजाम, आम जनता को भी फॉलों करने होंगे ये नियम…

रायपुर। विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख जैसे जैसे पास आ रही है। वैसे-वैसे नेताओं और उनके समर्थकों की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं। प्रत्याशी अपने मेहनत के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ईवीएम को भी कंट्रोल रूम में रखा जा चुका है। अब केवल परीक्षा के परिणाम का इंतजार हो रहा है, जो 3 दिसंबर को आएगा। इस दिन प्रदेश में नई सरकार चेहरा स्पष्ट हो जाएगा।बता दें कि रायपुर में 3 दिसंबर को वोटों की गिनती की पूरी तैयारी कर ली गई है।

सभी जिलों में स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखा गया है, जिसकी सुरक्षा के लिए 1 हजार अर्द्धसैनिक बल और पुलिस की तैनाती की गई है। रायपुर के सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होगी। सेजबहार में जिले की 7 विधानसभा सीटों पर मतगणना होनी है। वहीं मध्यप्रदेश की बात करें तो यहां भी 3 दिसंबर को वोटों की गिनती के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से सभी तैयारियां की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि मतगणना स्थल पुरानी जेल के आसपास 500 से ज्यादा पुलिस अधिकारी तैनात होंगे। इसके साथ ही इन स्थलों पर 72 अतिरिक्त कैमरे लगेंगे। पहली बार व्यवस्था, कर्मचारी,अधिकारी, और प्रत्याशियों के एजेंट के लिए अलग अलग रास्ते बनाए गए हैं। 3 दिसंबर को मतगणना स्थल का रूट डायवर्ट, निजी और सार्वजनिक वाहनों का प्रवेश निषेध होगा।