Breaking News :

जाने प्यार का दिन वैलेंटाइन डे किसके याद में मनाया जाता है, इसकी शुरुआत कौन से देश से हुई..

वैलेंटाइंस डे यानि प्यार का दिन. वह दिन जब आप किसी खास से अपने दिल की बातें कहते हैं, अपनी मोहब्बत का इकरार और इजहार करते हैं. ये एक ऐसा दिन है जब हर तरफ प्यार ही प्यार नजर आता है और हवाओं में भी प्यार की खुशबू फैली रहती हैं. 14 फरवरी Valentine's Day को सेंट वैलेंटाइन का दिन या फीस्ट ऑफ सेंट वैलेंटाइन भी कहते हैं. 


इसे थर्ड सेंक्चुरी के रोमन सेंट, सेंट वैलेंटाइन के सम्मान में मनाया जाता है, ये प्यार, सौहार्द और लगाव को सेलेब्रेट करने का दिन है. माना जाता है कि सेंट वैलेंटाइन ने ईसाई जोड़ो को शादी करने में मदद की थी. 18वीं सदी से ही इसे सेलेब्रेशन के तौर पर मनाया जाने लगा. इस दिन को उनसे जोड़कर हर साल विश्व के कई हिस्सों में मनाते हैं. साथ ही, ये भी माना जाता है कि वैलेंटाइंस डे का उद्भव या कहें शुरुआत रोमन फेस्टिल Lupercalia से हुआ है. 


यूं तो इस दिन किसी खास से मुलाकात की जाती है लेकिन जब मुलाकात ना हो सके तो प्यार भरा संदेश भेज देना चाहिए