आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
सड़क हादसे में टैंकर चालक गिरफ्तार
जांजगीर। बाइक से ड्यूटी जा रहे एसईसीएल कर्मचारी काे टक्कर मारकर भागने वाले टैंकर चालक को 6 दिनों के बाद पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से बाल्को प्लांट से गिरफ्तार किया है। मामला पंतोरा चौकी क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम कनकी में रहने वाला एसईसीएल कर्मचारी हरिराम राजवाड़े 27 अक्टूबर को अपनी बाइक से पंतोरा होते हुए ढेलवाडीह खदान जाया करते थे।
वे पंतोरा मुख्य मार्ग पर पहुंचे ही थे कि डीजल टैंकर के ड्राइवर ने उनकी बाइक क्रमांक सीजी 12 ए 7739 को टक्कर मारते हुए वहां से भाग निकला। टैंकर की टक्कर से एसईसीएल कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई, इधर दुर्घटना के बाद पुलिस ने मामले में आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया और उसकी पतासाजी शुरू की। विवेचना के दौरान पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा एवं पंतोरा, बलौदा, अकलतरा टोल नाका, उरगा में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें टैंकर कोरबा की तरफ जाते दिखी। पेट्रोल पंप के मालिकों तथा चालकों से सीसीटीवी फुटेज दिखाकर वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर फरनिश ऑयल के टैंकर होने जानकारी मिली। पुलिस की टीम फरनिश ऑयल से संपर्क किया तब टैंकर बाल्को एनटीपीसी जाने की जानकारी मिली। पुलिस की टीम बाल्को एनटीपीसी पहुंची और पूछताछ की गई, तब टैंकर का नंबर सीजी 07 सीए 9468 के चालक रघुनाथ चौहान में सुराग मिले। पुलिस ने साइबर सेल की मदद ली और उसे बाल्को प्लांट से गिरफ्तार किया है।