Breaking News :

डंपर की चपेट में आने से दारोगा की मौत

बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश), 20 अप्रैल (भाषा) बुलंदशहर जिले के पहासू थाने में तैनात एक दारोगा की बुधवार को तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने यह बताया कि पहासू थाने में तैनात दारोगा संजय कुमार यादव (55) वाहनों की तलाशी ले रहे थे, उसी दौरान अहमदगढ़ इलाके में बन रही सड़क पर गिट्टियां डालने के बाद वापस जा रहे एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ जाने से उनकी मृत्यु हो गई।


सिंह ने बताया कि कुछ लोग खनन माफिया द्वारा टक्कर मारे जाने की बात कह रहे हैं जो पूरी तरह से बेबुनियाद है। डंपर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।


उन्होंने बताया कि दारोगा संजय कुमार यादव आगरा जिले के एत्मादपुर थाना इलाके के धौर्रा के रहने वाले थे।