Breaking News :

सुख-समृद्धि के लिए घर में रखें ड्रैगन मछली और डॉल्फिन, जानें इसके लाभ


वास्तु शास्त्र हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. अगर घर का वास्तु ठीक नहीं हो तो जीवन में अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फेंगशुई में कुछ उपाय बताए गए हैं. फेंगशुई में ड्रैगन मछली और डॉल्फिन को ताकत, महानता और श्रेष्ठता का प्रतीक माना गया है, इसलिए घर पर सुनहरी ड्रैगन मछली और डॉल्फिन रखना शुभ माना जाता है. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी नष्ट होती है और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. पंडित इंद्रमणि घनस्याल बताते हैं कि फेंगशुई ड्रैगन मछली और डॉल्फिन को नियमों के अनुसार ही घर पर रखना चाहिए, तभी इसका लाभ मिलता है. आइये जानते हैं ड्रैगन मछली और डॉल्फिन से जुड़े नियम. सुनहरी ड्रैगन मछली फेंगशुई में सुनहरी ड्रैगन मछली का महत्व बताया गया है. सुनहरी ड्रैगन मछली आर्थिक संपन्नता का प्रतीक है, इसलिए घर में इसे रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. फेंगशुई नियमों के अनुसार, सुनहरी ड्रैगन मछली को घर के पूर्व या उत्तर पूर्व-दिशा में रखना चाहिए. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है, जिससे घर के लोगों में उत्साह बना रहता है. सुनहरी ड्रैगन मछली को दुकान या दफ्तर में भी रख सकते हैं, इससे कारोबार में वृद्धि होती है और नौकरी में तरक्की होती है. फेंगशुई ड्रैगन मछली से सुख-समृद्धि बनी रहती है. डॉल्फिन मछली सुनहरी ड्रैगन मछली की तरह ही डॉल्फिन मछली का भी फेंगशुई में बड़ा महत्व होता है. डॉल्फिन मछली को चंचलता का प्रतीक माना गया है, इसलिए डॉल्फिन मछली को घर पर रखने से परिवार के सदस्यों का मन शांत रहता है. इसका मन मस्तिष्क पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, जिससे कार्य अच्छे से संपन्न होते हैं. फेंगशुई डॉल्फिन मछली को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. अगर करियर में तरक्की पानी हो तो इसे अपने कमरे में रख सकते हैं. बच्चों का पढ़ाई में मन लगाने के लिए भी डॉल्फिन मछली को स्टडी रूम में रख सकते हैं. व्यापार में वृद्धि के लिए दफ्तर या दुकान में डॉल्फिन मछली को उचित दिशा में रख सकते हैं.