नोएडा में 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या
नोएडा (उप्र), 11 मार्च (भाषा) नोएडा के बिसरख क्षेत्र में एक छात्रा ने अपनी सोसाइटी में 15वीं मंजिल से कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बिसरख के प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐश्वर्यम गौर सिटी में रहने वाले अमित चौधरी की बेटी 19 वर्षीय शगुन चौधरी ने 15वीं मंजिल से बृहस्पतिवार रात को छलांग लगा दी। घटना में छात्रा की मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि शगुन 12वीं कक्षा की छात्रा थी। छात्रा ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।