कोटा विवि के छात्रावास में दो दिन से पानी की समस्या को लेकर छात्रों ने किया हंगामा
कोटा विवि के छात्रावास में दो दिन से पानी की समस्या से छात्र परेशान हैं. हॉस्टल में पीने का पानी तक नहीं मिलने पर छात्रों ने शुक्रवार को कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन किया. छात्र अपने साथ खाली बाल्टी पानी लेकर आए थे।
काफी देर तक छात्र विरोध करते रहे, हालांकि बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को समझाकर शांत किया। छात्राओं ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे से छात्रावास में पानी नहीं आ रहा है. बच्चों को पीने का पानी तक नहीं मिला। इस संबंध में गुरुवार को ही शिकायत भी की गई थी, लेकिन उसका भी कोई असर नहीं हुआ। बच्चों को बाहर से पानी की बोतल खरीदकर पीने के लिए लानी पड़ी। इसके अलावा नहाने के लिए भी पानी नहीं है। जो एक टैंकर आया उसमें मेंढक भी थे। इस मामले को लेकर विरोध जताया गया। छात्रों का कहना है कि विवि प्रशासन ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि समाधान नहीं हुआ तो छात्र उग्र आंदोलन करेंगे। दरअसल, विवि परिसर में पानी को लेकर काफी समय से समस्या बनी हुई है। यहां टैंकर से पानी सप्लाई किया जाता है। जलदाय विभाग की ओर से जलापूर्ति लाइन नहीं है। हालांकि अभी प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।