Breaking News :

माना मोड़ डुमरतराई में गांजा पकड़ाया, कार में सवार 3 तस्कर गिरफ्तार

रायपुर : 5 किलोग्राम गांजा के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार हुए है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना माना क्षेत्रांतर्गत माना मोड़ डुमरतराई के पास 01 व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी माना को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम कान्हा साहू निवासी महासमुंद का होना बताया। कान्हा साहू के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। 


गांजा के संबंध में आरोपी कान्हा साहू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा महासमुंद निवासी अपने 02 साथी नवीनतम साथुआ एवं राजेश साहू के साथ मिलकर गांजा बिक्री का कार्य संगठित रूप से करना बताया गया जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त नवीनतम साहू एवं राजेश साहू की पतासाजी कर पकड़ा गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 05 किलो 355 ग्राम गांजा तथा घटना से संबंधित 01 नग चारपहिया वाहन सीजी/09/जेएन/8418 जुमला कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 389/2024 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।


गिरफ्तार आरोपी -


1. कान्हा साहू पिता उग्रसेन साहू उम्र 33 साल निवासी ग्राम दुधी पाली वार्ड क्र. 11 थाना बसना जिला महासमुन्द हाल पता बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड कालोनी हरा बिल्डिंग ब्लाक 33 मकान नं. 522 थाना मुजगहन जिला रायपुर।


2. नवनीतम साथुआ पिता अनिल कुमार साथुआ उम्र 27 साल निवासी ग्राम तोषगांव थाना बसना जिला महासमुन्द।



3. राजेश साहू पिता शंख साहू उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम माटीदरहा पोस्ट परसवानी थाना साकरा जिला महासमुन्द हांल पता प्रवीण सिंह ठाकुर के मकान पंकज गार्डन के सामने कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर।