एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त, 33 लोग हुए घायल सभी का इलाज जारी...
शिमला, 14 फरवरी (भाषा) हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस सोमवार को शिमला जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उसमें सवार 33 लोग घायल हो गए। राज्य आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बस रिकॉन्ग पियो जा रही थी तभी रामपुर सब डिविजन में रतनपुर के पास करीब 150 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में बस में सवार 31 यात्री, बस चालक और सह चालक सहित कुल 33 लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए खानेरी सिविल अस्पताल ले जाया गया जिनमें से चार लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।