नगर निगम रायपुर के लिए वर्ष 2022-23 के लिए महापौर एजाज ढेबर ने 1475 करोड़ रुपए किया बजट पेश,अमृत मिशन योजना के लिए 1 सौ 99 करोड़ रूपए का प्रवाधान , इन योजनओं के लिए भी इतनी इतनी राशि ..
रायपुर नगर निगम 2022- 23 के बजट पेश करने से पहले महापौर एजाज ढेबर ने मां के चरण स्पर्श कर आशिर्वाद लेकर गोबर से बने ब्रीफकेस लेकर रायपुर नगर निगम पहुंचे। महापौर एजाज ढेबर ने आज सामान्य सभा की बैठक में नगर निगम रायपुर का बजट पेश किया। विपक्ष की गैर मौजूदगी में महापौर एजाज ढेबर ने 1475 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। नगर निगम के बजट में आपदा राहत निधी के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। आवास योजना के लिए 3 सौ 10 करोड़, अमृत मिशन योजना के लिए 1 सौ 99 करोड़ रूपए, सॉलिड वेस्ट डोर टू डोर कलेक्शन के लिए 42 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा नाला निर्माण के लिए 50 लाख का प्रावधान, कुछ जगहों पर सड़क चौड़ीकरण के लिए 8 करोड़ का प्रावधान, चौराहों के सौंदर्यीकरण और नए मार्ग निर्माण के लिए 15 करोड़ की राशि आवंटित की गई है। वहीं CM द्वारा घोषित योजनाओं के लिए 180 करोड़, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के किये डेढ़ करोड़ का प्रावधान किया गया है।
इसके पहले रायपुर नगर निगम में मंगलवार को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक शुरू होते ही भजपा के पार्षदों ने सम्पतिकर, यूजर चार्ज और गोलबाजार के मामले को लेकर सभापति से जबाब मांगने के लिए निवेदन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला तो भजपा के पार्षदों ने नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया। भाजपा के आठ पार्षदों ने टेबल के ऊपर खड़े होकर हंगामा करने करने लगे। इसपर सभापति ने आठों पार्षदों के निलंबित कर दिया था।
महापौर ने राज्यपाल को आमंत्रण पर बजट के नगर निगम में पहुंचने पर अभार व्यक्त किया। राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में भी कहा ,आज नगर निगम के बजट में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस सम्मान के लिए सभी का आभार। मैंने वाइट हाउस का बहुत नाम सुना था। इसे देखने की इच्छा व्यक्त की थी और आज इसे देखने का मौका मिला गया।छात्र राजनीति का मुझे अनुभव है। पार्षद बनने का कभी सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ। उन्होंने पार्षदों से कहा, लोगो की बहुत अपेक्षा रहती है। उस अपेक्षा के अनुरुप सभी काम करे।लोगो से जुड़ाव बहुत आवश्यक है। कोरोना काल में निगम के अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधि बहुत बेहतर काम किया है।
राज्यपाल ने कहा, रायपुर नगर निगम एक गौरवशाली इतिहास रहा है। बहुत से लोग ऐसे है जिन्होंने नगर निगम से शुरवात कर राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बनाया है।कार्यक्रम में विधायक कुलदीप जुनेजा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, सभपति प्रमोद दुबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधि शामिल हुए।