नोरा ने ब्लैक बिकिनी में की फोटो शेयर , कैप्शन में दिया आफॅर, जिसे देख आप हो जाऐंगे खुश..
नोरा फतेही सोशल मीडिया पर कफी एक्टिव रहती है एक्ट्रेरस अपनी डॉस और बोल्ड लुक से अक्सर चर्चा में बनी रहती है.एक्ट्रेस अक्सर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है.जो पल भर में ही वायरल हो जाती है। हाल ही में नोरा पूल में उतरीं तो उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा गईं. इन तस्वीरों में नोरा का हॉट अंदाज देख फैंस के इतनी सर्दी में भी पसीने छूट गए.
नोरा ने पूल की तस्वीरें और वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं. इनमें नोरा पूल के अंदर पानी से खेलती हुई नजर आईं. वहीं कुछ तस्वीरों में नोरा फोन देखती हुई नजर आ रही हैं. सामने आई पूल की तस्वीरों में नोरा काले रंग की बिकिनी पहने हुए हॉट लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए गोल्डन कलर के गोल इयररिंग्स पहने. इसके साथ ही सटल मेकअप में दिखीं.
बिकिनी तस्वीर को नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है. तस्वीर पर कैप्शन लिखकर नोरा उनके साथ वकेशन ज्वॉइन करने का मौका दे रही हैं. नोरा ने कैप्शन में लिखा- 'मैं अपना अगला वकेशन प्लान कर रही हूं. कौन मुझे ज्वॉइन करना चाहता है।