Breaking News :

छत्तीसगढ़ में बिजली हुई महंगी, जानिये कितना आएगा आपका बिल

महगांई पिछले कुछ महीनों से बहुत चुभ रही है। रसोई के सामान एवं रोजमर्रा की अन्य जरूरी वस्तुओं के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतें आम आदमी की जिंदगी चुनौतीपूर्ण बना दी है। समाज का लगभग हर वर्ग बजट में संतुलन साधने में बेहाल है।इसी बीच अब फिर एक बार प्रदेशवासियों को तगंड़ा झटका लगा है। आज छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवाई के बाद बिजली दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की। नई दरों के मुताबिक घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लगभग प्रति यूनिट 10 पैसे अधिक देना होगा। वहीं इंडस्ट्रीज के लिए लगभग 15 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी हुई है।


.

बिजली की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा के दौरान विद्युत नियामक आयोग नुकसान का भी जिक्र किया। कहा कि वर्तमान में वितरण कंपनी लगभग 4388 करोड़ रुपए के घाटे में चल रही है। लिहाजा आयोग के सामने इस नुकसान को भरपाई करने की चुनौती भी है। इसे ध्यान में रखते हुए बिजली बिल के दामों में बढ़ोतरी की गई है।