“तहि बनबे मोर दुल्हनिया” के फर्स्ट लुक का दर्शकों में जबरदस्त रिस्पांस
एन व्ही इंटरटैनमेंट के बेनर तले छत्तीसगढ़ की धमाकेदार छत्तीसगढ़ी फिल्म ”तहि बनबे मोर दुल्हनियां” का फर्स्ट लूक 10 दिसंबर 2023 को सभी सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म और एन व्ही इंटरटैनमेंट के यूटूब चैनेल मे रिलीज़ किया जाएगा । फर्स्ट लूक का पोस्टर सोशल मिडिया मे आते ही दर्शको मे जबरदस्त उत्सुकता देखने मे आ रहा है।दर्शकों को एक्शन स्टार दिलेश और अनिकृति के लुक पसंद आ रहा है इस फ़िल्म में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने मिलेगा, साथ ही सुपर स्टार अनीकृति का नया रूप दिखेगा।
फिल्म के मुख्य विलेन के रूप मे जीत शर्मा का अब तक पहली बार ऐसा रोल मे देखा जायेगा। फिल्म मे एक्शन, रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म का संगीत बहुत प्यारा और मधुर है, आप को जरूर पसंद आयेगा। इस फिल्म की निर्माता एवं निर्देशिका श्रीमती नीरा वर्मा है।मुख्य भूमिका एक्शन स्टार दीलेश साहू और सुपर स्टार अनुकृती चौहान है। अंकितराज सिंगदेव, हेमा शुक्ला, जीत शर्मा, अनिल शर्मा, अंशुल अवस्थी, पुष्पेंद्र, विक्रम राज, उपासना, संगीता निषाद,पूजा देवांगन, संतोष निषाद l
संगीत- सुनील सोनी, तोशान्त कुमार, मोनिका वर्मा l इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का सारा काम मुंबई के प्राइम फोकस स्टूडियो में किया गया है l फ़िल्मी पंडित बता रहे कि यह 2024 की बड़ी फिल्म होगी एवं छत्तीसगढ़ के दर्शकों को एक नया अनुभव होगा !