Breaking News :

सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ओपीडी की सुविधा ले सकेंगे मरीज


रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में ओपीडी के समय में बदलाव हुआ है। समय बदलने के बाद अब सुबह 9 से शाम 5 बजे तक ओपीडी का खुले रहेंगे। डॉक्टर्स भी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मौजूद रहेंगे। हालांकि रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक ही है। लेकिन समय में बदलाव से मरीजों को जरूर राहत मिलेगी। समय में बदलाव होने से पहले ओपीडी का समय दोपहर 2 बजे तक ही निर्धारित था। डॉक्टर्स भी ज्यादा समय तक मौजूद नहीं रहते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिससे मरीजों को भटकने की जरूरत नहीं होगी। ओपीडी के समय में बदलाव से मरीजों को सबसे ज्यादा फायदा इस बात का होगा कि अगर डॉक्टर जांच करने के बाद मरीज की पैथोलॉजी टेस्ट या कुछ और टेस्ट लिखेंगे तो उसी दिन जांच करवाने के बाद मरीज डॉक्टरों को रिपोर्ट दिखा सकेंगे। जांच के आधार पर डॉक्टर दवाई भी दे सकेंगे, इससे मरीजों को अगले दिन आने और डॉक्टर को दिखाने का झंझट भी नहीं होगी।