Breaking News :

दो बाइकों में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत, एक युवक की मौत, 3 गंभीर

बलौदाबाजार। जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ते रफ्तार दो बाइक आमने-सामने टकरा गई. टक्कर इतना जोरदार था कि बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मृत युवक के शव को पुलिस अपने कब्जे में ले ली है, वहीं घायलों को अस्पताल भेजवाया गया है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोटोपार बायपास में दो बाइक में आमने-सामने की भीषण टक्कर हुई. हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं तीन लोग गंभीर र्रोप से घायल हैं. घटना की सूचना पर कोतवाली और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को उठा ईलाजउपचार के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया. मृतक और घायल कहां के रहने वाले हैं पता नहीं चल पाया है. फिलहाल, कोतवाली पुलिस सभी का पता लगाने में जुटी हुई है.