कीटनाशक की गंध से बेहोश हुए युवक की मौत
जोधपुर। शहर के मथानिया में रविवार की सुबह कीटनाशक की गंध से बेहोश हुए युवक की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। मथानिया पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मथानिया निवासी 28 वर्षीय अजय पुत्र करणीदान देवल अपने खेत में गेहूं पर लगे कीटनाशक की सफाई कर रहा था। तब उसकी गंध चढऩे पर वह बेहोश हो गया और तबीयत बिगड़ गई। इस पर परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। मगर उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसकी भाई रवि देवल ने मर्ग की रिपोर्ट दी है।