इंदौर में पीएम मोदी तो रायपुर में प्रियंका गांधी करेंगे रोड शो, यहां देखें पूरा रूट
India News Today 14 November Update : मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को मतदान होने हैं। मतदान को केवल दो दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जोरो-शोरो से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। इसी बाच आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्यप्रदेश के इंदौर में चुनावी रैली करने जा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रोड शो करेंगी।
बता दें कि एयरपोर्ट से राजवाड़ा रोड शो मार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यातायात व्यवस्था को 4 सेक्टर में बांटा गया है। एयरपोर्ट से बड़ा गणपति, बड़ा गणपति से राजवाड़ा, राजवाड़ा से मृगनयनी और मृगनयनी से एमवाय अस्पताल तक चार हिस्सों में बांटा गया है। शाम 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक रोड मार्ग प्रतिबंध रहेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी आज शाम 5 बजे रायपुर पहुंचेंगी। कोतवाली चौक, सत्ती बाजार, ब्राह्मणपारा, आमापारा,अग्रसेन चौक से तेलघानी तक रोड शो का आयोजन होगा।