तीन दोस्तों की मौत, परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों को बस ने लिया चपेट में, तीनों की मौत
भिलाई। परीक्षा देकर लौट रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सवारी बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक में सवार तीनों छात्रों की मौत हो गई। तीनों छात्र 12वीं में पढ़ते थे और त्रैमासिक परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। मृतक तीनों छात्र 12वीं के थे और धमधा देवरी गांव में रहते थे।
जानकारी के अनुसार, ग्राम देवरी निवासी तीनो छात्राओं की त्रैमासिक परीक्षा चल रही थी। तीनो परीक्षा देने गए हुए थे। बाइक सवार तीनों छात्र शाम को अपने घर देवरी लौट रहे थे। शाम करीब 5.30 बजे के करीब वे जैसे ही राटाडाह चौक के पास पहुंचे थे, सामने से दुर्ग की ओर आ रही नवीन ट्रैवल्स की यात्री बस सीजी 07 E- 9909 ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बस की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। वही एक को एंबुलेंस से दुर्ग लाया गया, लेकिन उसने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक मुकेश साहू को गिरफ्तार कर लिया है।