आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
भूपेश के मंत्रियों को टिकट मिलना तय, ऐसी चर्चा जोरों पर
रायपुर। छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में भाजपा ने अपने 21 योद्धा मैदान में उतार दिए हैं, जल्द ही पार्टी अपनी दूसरी सूची भी जारी कर सकती है। इधर कांग्रेस में भी प्रत्याशी चयन आखिरी दौर में है। पार्टी ने टिकटों का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन सियासी हलकों में संभावितों के नामों को लेकर चर्चाएं गर्म है। चर्चा ये है कि किसी भी मौजूदा मंत्री का टिकट नहीं कटेगा। वहीं कुछ सीटों पर सिंगल नाम तय हो चुके हैं। कुछ पुराने चेहरों को फिर मौका मिल सकता है तो कुछ नए चेहरों पर भी दांव लगाने की तैयारी है।
चुनाव की तारीखों से पहले, 17 अगस्त को बीजेपी अपनी पहली सूची में 21 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। तैयारी के मुताबिक बीजेपी की दूसरी लिस्ट जल्द आने को है। इधर, कांग्रेसी खेमें की तैयारी भी पूरी ही, सूत्र बताते हैं कि कांग्रेस ने तय किया है कि वो अपने मौजूदा सभी मंत्रियों को टिकट देगी। दावेदारी के प्रोसेस के जरिए जो पैनल अब तक बना है, उसमें सीएम का विधानसभा क्षेत्र पाटन के साथ ही 4 मंत्रियों की दावेदारी वाली सीटों पर उन्हीं मंत्रियों का सिंगल नाम है, जबकि मंत्री गुरू रुद्र कुमार की सीट बदलने की खबर है।