सहकर्मी मेल नर्स से झगड़े के बाद नर्स ने की थी आत्महत्या
जोधपुर। शास्त्रीनगर सेक्टर-जी स्थित घर के कमरे में पिछले सप्ताह एक महिला नर्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस ने बुधवार को सहयोगी मेल नर्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि मृतक और सहकर्मी नर्स लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे और दोनों के बीच झगड़े के बाद महिला नर्स ने आत्महत्या कर ली थी. सहायक पुलिस आयुक्त (पश्चिम) चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि मामले में पीपाड़ शहर थाना अंतर्गत चिरधानी हाल शास्त्रीनगर सेक्टर-जी निवासी मेल नर्स रामकुमार सुथार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वह 2009 से मथुरादास माथुर अस्पताल में अनुबंध के आधार पर मेल नर्स है। उसने और कोटा निवासी मृतक रेणु मीणा ने पिछले साल सितंबर-अक्टूबर में एक साथ कमरा किराए पर लिया था। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे। आरोपी शादीशुदा है। मृतका के पिता ने हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पोस्टमार्टम में फांसी से मौत की पुष्टि हुई।
दोनों के लिव-इन रिलेशनशिप में होने की बात रामकुमार की पत्नी को पता चल गई थी। पत्नी ने 14 अप्रैल को नर्स रेनू को फोन कर डांटा था और उससे दूर रहने की सलाह दी थी। इसी बात को लेकर रेणु ने साथी रामकुमार पर अपना गुस्सा उतारा था। दोनों के बीच मारपीट भी हुई। तब मेल नर्स कमरे से निकल चुकी थी। उसने अपने दो दोस्तों को कमरा खाली करने के लिए बुलाया। शाम को जब आरोपी लौटा तो रेनू का कमरा अंदर से बंद था। उसके दोस्त नहीं आए तो रामकुमार शराब पीकर सो गया। कुछ देर बाद जब दोनों दोस्त आए तो दरवाजा नहीं खोलने पर लकड़ी के पार्टिशन से अंदर देखा तो नर्स लटकी हुई थी।