झारखंड में पीएलएफआई के चार नक्सली गिरफ्तार
खूंटी (झारखंड), चार मार्च (भाषा) झारखंड के खूंटी जिले में प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से हथियार एवं गोला बारुद जब्त किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस दलों ने मुर्हू पुलिस थाना इलाके में बृहस्पतिवार को बिंदा और गुल्लू गांवों में छापा मारा और नक्सलियों को उस समय दबोच लिया जब वे उगाही कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि नक्सलियों के पास से दो देसी कार्बाइन, एक देसी राइफल, कई कारतूस, 12 मोबाइल फोन और 62,800 रुपये नकदी बरामद की गयी।