तीन सवारी पड़ी भारी: ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर रायपुर पुलिस हुई सख्त, ट्रिपल सवारियों पर चालानी कार्यवाही
रायपुर। दो पहिया वाहन में तीन सवारी घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देशानुसार कल थाना प्रभारियों सहित पुलिस बल द्वारा दो पहिया वाहन में तीन सवारियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। थाना आजाद चौक में 7, थाना सरस्वती नगर में 10, थाना कबीर नगर में 2 और थाना आमानाका में 12 इस प्रकार कुल 31 व्यक्तियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही करते हुए कुल 9 हजार 300 रूपये जुर्माना किया गया।