एक कॉल से ऐसा क्या हुआ की पत्नी ने खुद पर लगा ली आग ,जानने के लिे देखे पूरी खबर..
कोरबा। मोबाइल पर अज्ञात नंबर से आने वाले कॉल को लेकर दिक्कतें हो सकती हैं और इसे लेकर संदेह भी किया जा सकता है. प्रेम विवाह करने वाली पूजा ने इस बात को लेकर पति सूरजभान से विवाद किया. कुछ घंटे बाद कमरे को बंद कर खुद को आग लगा ली. पत्नी को बचाने के प्रयास में पति भी झुलस गया.
पीड़िता का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में पति-पत्नी का यह दूसरा विवाह है. 4 वर्ष पहले सूरजभान ने पूजा से विवाह किया था. बताया गया कि 1 दिन पहले उसके फोन पर अज्ञात नंबर से कॉल आया. यहां से ही समस्या शुरू हुई. पत्नी को ऐसा संदेह था कि किसी से अफेयर है इसलिए कॉल आ रहे हैं. सूरजभान ने बताया कि संदेह दूर करने के लिए वह अपना फोन घर पर ही छोड़ कर चला गया. कुछ घंटे बाद उसे पत्नी ने ही घर आने को कहा. उसके आने से कुछ देर पहले पहले कमरे में आग लगा ली. दरवाजा तोड़कर सूरजभान ने उसे बचाया.
इस दौरान उसके हाथ जल गए. आनन-फानन में पीड़िता को कोरबा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लगभग 70 प्रतिशत जलि पूजा का उपचार यहां बर्न यूनिट में चल रहा है. जिला अस्पताल प्रबंधन ने इस बारे में पुलिस को जानकारी दे दी है