Breaking News :

न्यू इंडिया का न्यू नारा- हर घर बेरोजगारी, घर-घर बेरोजगारी - राहुल गांधी

पूर्व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अक्सर केन्द्र की भाजपा सरकार पर मंहगाई बेरोजगारी पर हमला बोलते रहते है। एक बार फिर राहुल गांधी नें ट्विटर पर लिखते हुए मोदी सरकार को पर निशाना साधा है. कहां  'न्यू इंडिया का न्यू नारा- हर घर बेरोजगारी, घर-घर बेरोजगारी.' इस ट्वीट में राहुल ने आगे लिखा- '75 सालों में मोदी जी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिनके ‘Masterstrokes’ से 45 करोड़ से ज़्यादा लोग नौकरी पाने की उम्मीद ही छोड़ चुके हैं.'

 

वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी बेरोजगारी और महंगाई को लेकर केन्द्र पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- 'मोदी सरकार में लोगों के रोज़ी-रोज़गार ही नहीं छीने, करोड़ों उम्मीदों ने भी दम तोड़ दिया. 90 करोड़ में से 45 करोड़ लोगों ने थक-हार कर नौकरी की तलाश ही छोड़ दी. 'आधी आबादी' की अर्थव्यवस्था में भागीदारी 18% रह गयी है. अमृतकाल में देश, बेरोजगारी और महंगाई का विष पीने को मजबूर है.'

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती शोभायात्रा में हिंसा के बाद वहां अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा था, "ये लोग संवैधानिक मूल्यों को विध्वंस कर रहे हैं. यह गरीबों और अल्पसंख्यकों को सरकार की तरफ प्रायोजित रूप से निशाना बनाया जा रहा है. बीजेपी को इसके बजाय उनके दिलों में नफरत को दूर करना चाहिए."