Breaking News :

कार सवार ने की पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट, सिगरेट पीने से रोका तो हुआ विवाद


जांजगीर। मारपीट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक पंप में पेट्रोल डलवाते समय कार में बैठा एक युवक सिगरेट जलाकर पीने लगा। कर्मचारी ने उसे ऐसा करने से मना किया ताे कार में सवार चार युवकों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अकलतरा रोड के गिन्नी फ्यूल में बीती दरमियानी रात पंप के कर्मचारी सुनील साहू और रविकांत साहू की ड्यूटी थी। साढ़े 12 बजे कार में पेट्राेल डलाने के लिए पंप पहुंचे। कार के ड्राइवर ने रविकांत को पेट्रोल डालने कहा। उसने कार में पेट्रोल डाल ही रहा था, कि कार में बैठा एक युवक सिगरेट जलाने लगा। कर्मचारी ने परिसर में सिगरेट पीने से मना किया, तो चारों कार से उतरे और रविकांत से मारपीट करने लगे। मारपीट होता देख सुनील साहू वहां पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा। चारों युवकों ने उसके साथ भी मारपीट की और वहां से भाग गए।