Breaking News :

30 आदिवासी कांग्रेस में शामिल हुए



रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होना है, जिसके चलते सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। केंद्रीय स्तर के नेता भी लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। लेकिन सियासी सरगर्मी के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि 30 आदिवासियों ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। मिली जानकारी के अनुसार सुकमा से आए गायत्री परिवार के 30 आदिवासी सदस्यों ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। इन सभी लोगों ने मंत्री कवासी लखमा की मौजूदगी में कांग्रेस का दामन थामा है। बता दें कि कल भी 150 युवाओं ने भाजपा का दामन थाम लिया था। सभी लोगों को पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और सांसद सुनिल सोनी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। वहीं, गायत्री परिवार के सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाने के बाद मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी कई आदिवासी और कांग्रेस में शामिल होंगे। गाड़ी की व्यवस्था नहीं होने के चलते लोग आ नहीं पाए। गायत्री परिवार के लोग भाजपा के लिए लाॅबिंग करते हैं, लेकन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार पिछले 4 साल से अच्च्छा काम कर रही है। सरकार के काम से प्रभावित होकर ही लोग कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।