सड़क हादसा: माल वाहन नाले में गिरा, नौ श्रमिकों की मौत, आठ अन्य घायल
कर्नाटक के बेलगावी के समीप में आज सुबह एक माल वाहन नाले में जा गिरा। हादसे में नौ श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। इन श्रमिकों को माल वाहन में बैठाकर ले जाया जा रहा था। गोकक तालुका के अक्कटंगियारा हला गांव के रहने वाले ये मजदूर बेलगावी जा रहे थे। उसी दौरान माल वाहन बेलगावी के समीप कानाबारगी गांव में बेल्लारी नाले में गिर गया।
बताया गया है कि चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था। हादसे में आठ लोग घायल हो गए और एक मजदूर की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों को निकाला। पुलिस आयुक्त बोरलिंगैया ने हादसे में जान गंवाने वालों के शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।