साहित्यकार अमरलाल सोनी का रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में निधन, काफी समय से अस्वस्थ
रायपुर। साहित्यकार अमरलाल सोनो का रायपुर के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया है. उनकी आयु लगभग 84 वर्ष की थी.बता दे की काफी समय से बीमारियों से झूझ रहे थे. उनका अंतिम संस्कार 14 सितंबर को प्रातः10 बजे मनेंद्रगढ़ में किया जाएगा ।
आपको बता दे की वे राजीव सोनी, सतीश सोनी (भोपाल) रायपुर निवासी पुनीत सोनी मार्केटिंग मैनेजर सृष्टि टीएमटी के पिता एवम समीर, पीयूष, अभिजीत, शिशिर, ओम सोनी के दादाजी थे ।
उनके निधन पर आर के गुप्ता, विनीत सक्सेना, मोहन मोरोने, निरंजन अग्रवाल, आलोक मुखर्जी, जितेन्द्र पाध्ये, गुरु नारायण तिवारी, आर एस शर्मा, देवेश त्रिवेदी, चंद्रशेखर धाबू, धनंजय मिश्रा, संजय देशमुख और राजा भटनागर ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है ।