Breaking News :

क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना का निधन, अपने आवास पर ली अंतिम सांस

पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना का रविवार को निधन हो गया। वे कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे। रैना के पिता ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करते हैं। उनका निधन गाजियाबाद स्थित उनके आवास पर हुआ।



रैना के पिता का पैतृक गांव जम्मू और कश्मीर में 'रैनावारी' नाम से है। 1990 के दशक में कश्मीर पंडितों की हत्या और बड़ी संख्या में पलायन के बीच रैना के पिता ने भी अपना गांव छोड़ दिया था। परिवार जम्मू-कश्मीर से निकलकर उत्तर प्रदेश के मुरादनगर कस्बे में बस गया था। 



रैना ने साल 2020 में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास की घोषणा के कुछ ही मिनट बाद ही खुद के भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। भारत के लिए 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 खेलने वाले रैना आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स में भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते रहे हैं