छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आज बी आई टी परीक्षा प्रारंभ, कमिश्नर महादेव कावरे ने परीक्षा का किया निरीक्षण
कमिश्नर दुर्ग श्री महादेव कावरे द्वारा आज बी आई टी दुर्ग में विभागीय परीक्षा का निरीक्षण किया गया। इस परीक्षा में आज प्रथम पाली मे कुल 26 परीक्षार्थी बैठे। राजस्व के 7, वाणिज्य कर के 11, आबकारी 4, रजिस्ट्रार के 4 अधिकारी इस परीक्षा को दे रहे हैं।
