छत्तीसगढ़ बीजेवाईएम प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ हुई तेज, युवा नेताओं ने ठोकी दावेदारी
रायपुर: ढाबा संचालक ने कॉलर पकड़कर मजदूर को पीटा
रायपुर। ढाबा संचालक द्वारा कॉलर पकड़कर पेंटर के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत विधानसभा थाने में हुई है. पुलिस के मुताबिक ग्राम टेकारी निवासी अमरदास रात्रे पेटिंग का कार्य करता है। उन्होंने पुलिस को बताया कि टेकारी ढाबा संचालक राजू सरदार ने मिस्त्री को भड़काने का आरोप लगाते गाली-गलौज किया। इतना ही नहीं कॉलर पकड़कर पेंटर को जमीन में पटक दिया और किसी चीज से हमला किया। हमले में पेंटर के सीने में चोट आई है। प्रार्थी अमरदास रात्रे की शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने केस दर्ज किया है, एवं जांच शुरू कर दी है.
