रिश्वतखोर वन कर्मचारियों पर कार्रवाई जल्द ही, रेंजर ने दिए निर्देश
जशपुर। ईंट पकाने के लिए जंगल से अवैध लकड़ी लेकर भट्ठा पहुंचे ईंट भट्टा संचालक को वन विभाग के ड्राइवरों ने लकड़ी अनलोड करते पकड़ा। उन्होंने मौके पर लकड़ी अनलोड करते हुए वीडियो बनाई और पिकअप लेकर रेंज कार्यालय आ गए। ईंट भट्ठा संचालक रेंज कार्यालय पहुंचा तो पहले उसकी पिटाई की फिर किनारे ले जाकर दोनों ड्राइवर एक लाख रुपए देकर मामला रफादफा करने की बात कही। इसकी रिकार्डिंग संचालक की तरफ आए साथी ने मोबाइल पर कर ली। पीड़ित संचालक ने वीडियो बनाकर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है। तो वहीं दूसरी तरफ जशपुर रेंज के रेंजर निखिल सक्सेना मामले की जांच के बाद दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही है। बीती रात जंगल से चोरी की गई लकड़ियों के तस्करों को पकड़ने वन विभाग के दो ड्राइवर दिलीप नायडू और पवन दोनों जंगल में गश्त कर रहे थे। तभी जशपुर वन परिक्षेत्र के रजला गांव में एक ईंट भट्ठे के पास उन्हें एक पिकअप दिखा। पिकअप से साल की लकडियां उतारी जा रही थी।