03 जून 2024: लोकसभा चुनाव के बाद आज पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पहुंचे. पीएम आवास में दोनों नेताओं की बैठक चल रही है. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा जारी है. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार शाम 4 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मिलेंगे. 4 जून को लोकसभा चुनाव की काउंटिंग होनी है.
नीतीश कुमार 2 दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा है कि एक बार फिर देश में NDA की सरकार बनेगी. रविवार को दिल्ली पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उनसे मीडियाकर्मियों ने सवाल किया कि एग्जिट पोल में NDA को भारी बहुमत आ रहा है. इस पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि एनडीए की सरकार जरूर बनेगी. आज ही सीएम नीतीश के पटना लौटने का भी कार्यक्रम है.
सीएम नीतीश के दिल्ली दौर पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सीएम ने काफी लंबा चुनाव प्रचार किया. मुझे लगता है कि आराम के लिए दिल्ली गये होंगे. NDA नेताओं से सीएम की मुलाकात के सवाल पर चौधरी ने कहा कि यह तो सामान्य बात है. दिल्ली गये हैं तो बड़े नेताओं से उनकी बातें होंगी.
उन्होंने यह भी कहा कि एग्जिट पोल से सीएम के दिल्ली दौरे का कोई संबंध नहीं है. एग्जिट पोल आने के पहले उनका दिल्ली जाने का कार्यक्रम तय हो गया था. उन्होंने यह भी कहा कि NDA की सरकार बनेगी तो बिहार पर विशेष ध्यान प्रधानमंत्री का रहेगा. इसका फायदा बिहार के लोगों को मिलेगा. बिहार में NDA को कम-से-कम 36 सीटें मिलेंगी.