संत आसुदोराम सत्संग भवन में सिंधी पंचायत के लोन मेले का आयोजन
रायपुर: सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई एवम पूज्य सिंधी पंचायत महावीर नगर के संयुक्त तत्वावधान में आज संत आसुदोराम सत्संग भवन रायपुर में लोन मेले का आयोजन रखा गया था जिसमे एक सौ पच्चीस लोगो ने लोन के लिए आवेदन किया सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल एवम सांसद सुनील सोनी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा पहली बार बिना गारंटी के प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में दस लाख तक लोन मिल रहा है ये संभव हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच से प्रधानमंत्री का हमेशा प्रयास रहा है हर गरीब खुश रहे और आज मुझे खुशी है इसका लाभ हर वर्ग उठा रहा है में बधाई देना चाहता हु सिंधी काउंसिल एवम महावीर नगर पंचायत को जिनके द्वारा एक शानदार लोन मेले का आयोजन किया गया सांसद सुनील सोनी ने कहा मुद्रा योजना की दिल्ली में कमेटी का सदस्य हु और प्रधानमंत्री मोदी जी का निर्देश है हर नीचे तबके तक मुद्रा योजना का लाभ पहुंचे और कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध हो पचास हजार से दस लाख तक मुद्रा योजना है और बैंको को टारगेट दिया गया है मुद्रा लोन में जिसके कागजात सही है उसको दस दिन के अंदर लोन उपलब्ध करवाए सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा चार बैंक ने आज के लोन मेले में भाग लिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ बड़ौदा,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, icici इनके बैंक कर्मी अपने सामने आवेदन लिए पांच प्रकार के कागजात लोन के लिए लिए गए दो फोटो,आधार कार्ड, छह महीने का बैंक स्टेटमेंट, जीएसटी पेपर,तीन साल का इनकम टैक्स रिटर्न महावीर नगर सिंधी पंचायत की चार अलग अलग टीम भी लोन मेले में लगी थी जो पूरी पेपर की स्क्रेनिंग करके बैंक कर्मी को दी आयोजन में पूर्व विधायक नंदे साहू,विधायक बृजमोहन अग्रवाल,सांसद सुनील सोनी सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ,सचिन मेघानी,हेमंत मेघानी,महेश खिलनानी,मनीष थारणी,संजय जैसिंघ,बंटी गावड़ा, सीए आकाश डोडवानी,सतीश पमनानी,किशोर बत्रा,अजय जैसिंघानी,चंदन जैसिंघ एवम उपस्थित थे।