Breaking News :

नदी में डूब गए 4 लोगः स्कूली बच्चों को ले जा रही नाव झेलम नदी में पलटी, तीन बच्चे लापता

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर बड़ा हादसा हुआ है। श्रीनगर के बटवार में झेलम नदी (Jhelum River) में में यात्रियों और स्कूली बच्चों से भरी एक नाव डूब गई। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन बच्चे लापता हैं। 12 बच्चों का रेस्क्यी कर बचा लिया गया। मामले को लेकर श्रीनगर के जिला प्रशासन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और ये जारी है।

आज से AAP का मेगा कैंपेन, होंगी 200 सभाएं

 झेलम नदी में  नाव पलटने के बाद एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर तैनात कर दिया गया है। लापता लोगों को खोजा जा रहा है।

बता दें कि पिछले 48 घंटों से हो रही तेज बारिश के चलते झेलम का जल स्तर बढ़ गया। जिसके चलते नाव पलट गई। हादसे के तुरंत बाद लोकल नाविकों ने बचाव अभियान चलाया। कुछ देर बाद पुलिस और SDRF की टीम भी रेस्क्यू में जुटी हुई है। मारे गए लोगों में शबीर अहमद (26), गुलजार अहमद (41), 32 और 18 साल की दो महिलाएं शामिल हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस लीडर उमर अब्दुल्ला ने हादसे पर दुख जाहिर किया है।