Breaking News :

किसान का घर तबाह: पटाखे की चिंगारी से लगी आग, अनाज सहित कई सामान जले


कांकेर। शहर के बरदेभाठा वार्ड में कृषक के घर के कमरे में रखा सारा सामान जल गया। जिस कमरे में आग लगी। उस कमरे में पलंग के साथ अनाज व अन्य मशीन रखी हुई थी। उक्त किसान व उसके परिवार संभावना जता रहे हैं कि पटाखा का चिंगारी छिटककर उनके कमरे में में आने से आग लगा होगा। वही पटवारी कमरे में आग लगने का कारण अज्ञात कारण मान रहे हैं। बरदेभाठा वार्ड के रामानंद मंडल (43) के कृषि फार्म हाऊस के कमरे में आग लग गई। उक्त कमरे का उपयोग भोजन बनाने के साथ अन्य दूसरा सामान रखने के लिए उपयोग हो रहा था। जब रात 9 बजे पूरा परिवार दूसरे जगह पर सो रहा था। पड़ोसी ने आग लगने की जानकारी दी। आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने में मदद की, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग लगने से कमरे में रखा कोई सामान नहीं बचा, जिस कमरे में आग लगा। वहां पर मिट्‌टी के चूल्हा से ही भोजन बनता है। इस कारण कोई गैस सिलेंडर नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पटवारी ने पहुंचकर नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। पटवारी के अनुसार 60 हजार के सामान का नुकसान हुआ है। इसमें कमरे में रखा 3 पलंग, एक बोरी धान, 8 पैकेट मक्का का बीज, 2 स्प्रेयिंग मशीन, मिक्सी, कूकर, 20 नग कंबल, 12 नग चादर जलकर नष्ट हो गया।