आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
प्रेमिका के पिता ने लड़के को ट्रेन से दिया धक्का, मृतक के परिजन का आरोप
कवर्धा। जिले के दामापुर चौकी में युवक के शव को रखकर परिजन और सैकड़ों ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. परिजन लड़के के ससुर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने केस साथ पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मांग कर रहे हैं. परिजन के साथ ग्रामीणों को एसडीओपी समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
मामला कबीरधाम जिले के टाटाक़सा गांव का है. ग्रामीणों के बताए अनुसार, गांव में रहने वाले कुवंर सिंह का गांव की ही युवती से प्रेम प्रसंग था. युवती गत 11 अगस्त को कुंवर सिंह के पास लखनऊ चली गई थी, जहां दोनों ने शादी कर ली. लड़की के लापता होने पर उसके पिता ने 14 अगस्त को दामापुर चौकी में लापता होने की रिपोर्ट चौकी में दर्ज कराया थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीर में लेते हुए तत्काल पतासाजी की. मोबाइल ट्रेस करने के बाद पता चला कि दोनों एक साथ लखनऊ में है, जिन्हें लाने के लिए पुलिस टीम के साथ लड़की के पिता लखनऊ रवाना हुआ.
युवती के पिता और पुलिस ने युवती और उसके प्रेमी से मुलाकात के बाद समझाइश देते हुए वापस लेकर गांव के लिए रवाना हुए. ट्रेन से वापसी के दौरान युवक लापता हो गया. वहीं दूसरी ओर चित्रकोट जिला मरकंडी थाना क्षेत्र में अज्ञात शव मिली है, जिसकी शिनाख्त कुंवर सिंह के रूप में की गई. युवक के परिजनों का आरोप है कि लड़की के पिता ने कुंवर सिंह को ट्रेन से धक्का देकर हत्या की है, जिसकी पुलिस जांच होनी चाहिए. इसके साथ 50 लाख रुपए का मुआवजा और लड़की के पिता ऊपर हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग कर रहे हैं.