Breaking News :

रायपुर में मिले पीलिया के 4 मरीज, निजी हॉस्पिटल में इलाज जारी

रायपुर। पीलिया ने राजधानी रायपुर में दस्तक दे दी है. रेलवे डीआरएम कार्यालय के ठीक सामने स्थित जागृति नगर में पीलिया के चार मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें से एक गंभीर मरीज का निजी अस्पताल में इलाज जारी है. रेल लाइन के किनारे स्थित जागृति नगर के लोगों का कहना है कि पिछले सप्ताह भर से निगम के सप्लाई नल से गंदा पानी पीने के बाद लोग पीलिया के शिकार होने लगे हैं. 


गंदा पानी आने की शिकायत तत्काल निगम से की गई थी, उसके बावजूद ठीक नहीं किया गया और इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. वहीं पीलिया के मरीज मिलने की जानकारी सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने शहर स्वास्थ्य मिशन के साथ मिलकर पानी की जांच के लिए टीम को भेजा. जागृति नगर में सप्लाई किए जा रहे पानी का सैम्पल लेने के बाद लोगों के स्वास्थ्य का भी परीक्षण किया गया.