Breaking News :

यात्री बनकर और नशीला पदार्थ खिलाकर कार लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया


जयपुर। सदर थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए यात्री बनकर कार किराए पर लेकर नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इस गिरोह के दो आरोपितों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने पूर्व में भी कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर(पश्चिम) वंदिता राणा ने बताया कि सदर थाना पुलिस ने यात्री बनकर कार किराए पर लेकर नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के शातिर आरोपित सत्यम तोमर (26) और दीपेश कुमार सिंह (29) को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है।



गिरफ्तार दोनों ही आरोपित इटावा यूपी के रहने वाले है। गिरफ्तार आरोपित सत्यम तोमर पूर्व में भी इकदिल, फ्रेंडस कालोनी, बकेबर, सिकंदरा, आगरा उत्तर प्रदेश के विभिन्न थाना में लूट, जहरखुरानी और डकैती के कई मामले दर्ज है जो उत्तरप्रदेश पुलिस का हार्डकोर अपराधी है। गिरफ्तार आरोपितों ने यात्री बन कर दस अक्टूबर 2022 को रेलवे स्टेशन सर्किल से पीड़ित गौरव कुमार शर्मा की कार से भानगढ़ और मेहंदीपुर बालाजी घूमने के लिए किराए पर ली और फिर कार लेकर खासा कोठी पुलिया के नीचे बुलाया। जिसके बाद आरोपित जयपुर से रवाना होकर भानगढ़ गए। इसके बाद मेहंदीपुर बालाजी और शाम को भरतपुर पहुंचे। जहां आरोपितों ने कार चालक को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करके मथुरा उत्तर प्रदेश पटक कार लूट कर ले गए थे।