नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चा फेंककर 26 जनवरी को बंद करने का किया ऐलान,..
प्रदेश में नक्सली अक्सल सरकार और देश के खिलाप पर्चे फेक कर विरोध करते रहते है इसी बीच गणतंत्र दिवस के ठिक पहले पर्चा फेक कर ट्रेन बंद का ऐलान किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ आगामी 26 जनवरी को किरंदुल से विशाखापट्नम चलने वाली ट्रेनें नक्सलियों की वजह से प्रभावित रहेंगी। इस बंद के चलते करीब 100 ट्रेनों की पहिए थम जाएगी।
जगदलपुर रेलवे स्टेशन मास्टर एसएस चंद्रा ने बताया कि सुरक्षा कारणों से यात्री रेलों का संचालन जगदलपुर तक ही किया जा रहा है।