आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
पुलिस ने ढूंढे 121 मोबाइल, मालिकों को किया वापस
रायगढ़। रायगढ़ जिले की साइबर सेल की टीम ने विगत माह में गुम, चोरी हुए 121 मोबाईल को 7 अलग-अलग राज्यों से बरामद कर सोमवार की दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में उनके असल मालिकों तक पहुंचाकर उनके चेहरों में खुशी बिखेर दी है। साइबर सेल रायगढ़ की गुम और चोरी हुए मोबाइलों को ट्रेस कर रिकवर करने की कार्रवाई नियमित जारी है। इसमें रायगढ़ के साइबर सेल की कार्रवाई बेहद उम्दा रही है। वर्ष 2018 से साइबर सेल की टीम ने अब तक रिकॉर्ड 2000 से अधिक गुम और चोरी हुए मोबाइलों को खोजकर उनके वास्तविक स्वामी तक पहुंचाया गया है। इन रिकव्हर किये गये गुम मोबाइलों का वर्तमान बाजार मूल्य करीब दो करोड़ से अधिक है। गुम चोरी मोबाइल रिकवर के क्रम में एसएसपी सदानंद कुमार के निर्देशन व सायबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल व उनकी टीम द्वारा विगत 2 माह में 121 गुम चोरी हुए मोबाइलों को रिकवर किया गया है जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब 18 लाख रुपए है।
जिसे सायबर सेल द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा सीमावर्ती मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल बिहार से कोरियर के माध्यम से मंगवाये गये हैं। चोरी गुम हुए मोबाइल के उपयोग करने वालों को साइबर सेल द्वारा कानूनी कार्रवाई की जानकारी देकर साइबर सेल रायगढ़ कोरियर करने बताया गया। रिकवर किए गए मोबाइलों में कई महंगे सेट आईफोन, वीवो, रेडमी, सैमसंग, रियलमी के महंगे सेट भी है। ज्ञात हो कि इस वर्ष राखी त्यौहार के समय साइबर सेल की टीम द्वारा 203 गुम चोरी मोबाइलों का वितरण किया गया था। कंट्रोल रूम में सोमवार को एसएसपी सदानंद कुमार, साइबर सेल पर्यवेक्षण अधिकारी दीपक मिश्रा, प्रोब्जेनल आईपीएस आकाश श्रीमाल द्वारा रिकवर किए गए 121 मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाए। मोबाइल प्राप्त करते समय मोबाइल स्वामी काफी खुश नजर आए। उन्होंने रायगढ़ पुलिस को धन्यवाद दिया और बताया कि उन्हें विश्वास था कि उनका गुम मोबाइल पुलिस जरूर ढूंढ निकालेगी।