Breaking News :

छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश के कारण 20 से ज्यादा घर डूबे, कई गांवों में अलर्ट जारी


रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी कुछ दिनों से झमाझम बारिश हो रहा है जिसे कई गांव में पानी भर गया है. ऐसे ही प्रदेश की नदियां उफ़ान मार रही हैं। बेमेतरा जिले में बहने वाले नदी नालों में देखने को मिल रहा है। जिले की शिवनाथ, हाफ और सुरही नदियां अपने पूरे शबाब पर बह रही हैं। बाढ़ से नदी किनारे बसे गांवों में 20 से ज्यादा घर नदी में डूबे। 


शिवनाथ नदी किनारे सभी गांव में अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं सकरी नदी ने मूसलाधार बारिश से अपना 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ा और करमसेन गांव बाढ़ से टापू बन गया है। उस गांव में 800 से ज्यादा लोग फंस गए हैं। जिला प्रशासन लोगों से गांव छोड़ने की अपील कर रही है क्योंकी पूरा इलाका व गांव जलमग्न हो गया है। जिसके कारण वहीं के कई गांव से संपर्क टूट गया है। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए बेमेतरा जिला प्रशासन ने राजस्व एवं अन्य विभागों को रेस्क्यू कार्य में लगाया है।