Breaking News :

आयुक्‍त और सीएमओ की बड़ी बैठक लेंगे PWD मंत्री अरुण साव

रायपुर। 16 जनवरी को PWD मंत्री अरुण साव शहर सरकारों के कामकाज की समीक्षा करेंगे। बैठक सुबह 9 बजे शुरू होगी और शाम साढ़े 5 बजे तक यह मैराथन बैठक चलेगी। इसमें प्रदेश के सभी 183 नगरीय निकायों के आयुक्‍त और सीएमओ बुलाए गए हैं। बैठक में शहर सरकार के कामकाज की मुख्‍य रुप से 6 बिंदुओं पर समीक्षा होगी।

नगरीय प्रशासन विभाग के अफसरों के अनुसार एजेंडा में नगरीय निकायों की वित्‍ती स्थिति भी शामिल है। ऐसे में निगम कमिश्‍नरों और सीएमओ को निकाय का पूरा खाता बही लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि राज्‍य में कुल 183 नगरीय निकाय हैं। इसमें 14 नगर निगम, 47 नगर पालिका परिषद और 122 नगर पंचायत शामिल हैं।