Breaking News :

जनता मांग रही जवाब: जब तालाब ही साफ नहीं तो क्या मतलब सौंदर्यीकरण करने का? हमें दीवाल नहीं तालाब साफ चाहिए


रायपुर। राजातालाब के तालाब आज भी जैसे का तैसा।पार्षद कामरान अंसारी आवेदन पर आवेदन दे रहे तभी से नहीं हो रहा समस्या का समाधान।आखिरकर अधिकारी क्यों सोये है चैन की नीद.


राजातालाब के सौंदर्यीकरण के लिए 40 लाख रूपए स्वकृत हुआ है. क्या मतलब जब तालाब ही साफ नहीं और सौंदर्यीकरण करने का? आपको बता दे कि तालाब के दीवाल में रंग बिरंगे तस्वीरें बनना सुरु हो गया है क्या मतलब दीवाल रंगीन करने से तालाब का पानी आज भी  बेरंग है. तालाब का पानी पूरी तरह जहरीला हो चूका है. 


जनता के पैसो का दुरूपयोग किया जा रहा है.आखिरकर जनता से खिलवाड़ क्यों?जनता को तालाब के कीड़े- मौकोड़े एवं जलकुंभी और दलदल से परेशान है.न ही तालाब के दीवाल से? शाम होते ही ज्यादा मात्रा में मच्छर और अन्य प्रकार के कीड़े मौकोड़े झूमते रहते है.कई लोग तालाब के गन्दगी के कारन बीमारी के शिकार हो चुके है. आखिरकर इस समस्या से राजातालाब के रहवासियों को कब मिलेगा समाधान।जनता मांग रही जवाब?