टोंक में सड़क के पैचवर्क कार्य के दौरान असंतुलित ट्रैक्टर ट्राली नाले में गिरी, चालक की मौत
टोंक नसीरदा-हिसामपुर मार्ग पर पैचवर्क के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली पलटते समय असंतुलित होकर नाले में जा गिरी। इससे ट्रैक्टर चला रहे ठेकेदार सदस्य बंजारा उसके नीचे दबकर पानी में दब जाने से बेहोश हो गए। अचानक हुए विकास के बाद वहां काम कर रहे मजदूरों ने घायल अवस्था में ठेकेदार को बाहर निकाला और नसीरदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां चिकित्सक ने पुलिस को सूचना दी और 108 को गंभीर हालत में देवली रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। नसीरदा थाना प्रभारी ने बताया कि झालावाड़ जिले के इकलेरा थाना क्षेत्र के केउची उर्फ नारायणपुरा निवासी श्रमिक ठेकेदार सदस्य (40) नैना राम बंजारा मजदूरी कर सड़क पर पैचवर्क करने का काम करता था. उसके साथ 20-30 पुरुष और महिलाएं। 5-6 दिन से नसीरदा-हिसामपुर रोड पर चल रहा पैचवर्क।
कच्चा माल ढोने के लिए रखे ट्रैक्टर-छोटा वह खुद चलाते थे। मंगलवार रात करीब आठ बजे वह सड़क पर पैच वर्क के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे जा रहा था। लेकिन वाहन के संतुलन के कारण ट्रैक्टर ट्राली सड़क किनारे नाले में गिरकर पलट गई. जिसमें ठेकेदार उसके नीचे दब गया। नाले में 3-4 फीट पानी और खुद पर भारी भार के कारण वह बाहर नहीं आ सका और उसका दम घुटने लगा। घटना के बाद वहां मौजूद मजदूरों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकाला और पीएचसी नसीरदा ले गए. जहां से देवली अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बुधवार की सुबह उसका पोस्टमॉर्टम करने के बाद परिजनों के शव उसे सौंप दिए गए।