बुकिंग काउंटर के पास मोबाइल चोरी करने वाला गिरफ्तार
रायपुर। दुर्ग रायपुर मंडल के द्वारा बुकिंग काउन्टर के पास से चोरी किये गए मोबाईल के आदतन आरोपी कोे मोबाईल सहित गिरफ्तार किया गया है, वही आरोपी जीआरपी दुर्ग को सुपुर्द किया गया. वही आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रे.सु.बल.रायपुर मंडल के द्वारा शुद्ध पेय जल की निशुल्क वितरण किया गया. यात्री के ट्रेन में छुटे बैग को तस्दीक करने के पश्चात सही सलामत सुपुर्द किया गया।