ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले परिवहन सुविधा केंद्रों पर कार्रवाई, लाइसेंस निरस्त
रायपुर 24 जुलाई 2024:अनियमितता की शिकायतों के बाद वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आरटीओ RTO रायपुर ने शहर के दो परिवहन सुविधा केंद्रों का लाइसेंस निरस्त कर दिया हैं। उनके खिलाफ शिकायतें थीं कि सुविधा केंद्र के संचालक आवेदक की अनुपस्थिति में किसी दूसरे का फोटो लगाकर लर्निंग लाइसेंस बना कर दे रहे हैं। जांच में शिकायत सही निकलने के बाद लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है।
रायपुर आरटीओ को इस बारे में गुप्त शिकायत मिली थी कि परिवहन सुविधा केंद्र आईके आल साल्यूशन में लर्निंग लाइसेंस बनाने में फर्जीवाड़ा चल रहा है। यहां आवेदक से ज्यादा पैसे लेकर उसकी अनुपस्थिति में ही लर्निंग लाइसेंस बना दिया जा रहा है।
इसके लिए किसी अन्य का फोटो उपयोग किया जाता है। आरटीओ ने दूसरी कार्रवाई आल इन वन साल्यूशन के खिलाफ की है। यहां शिकायत मिली थी कि एक दिव्यांग व्यक्ति को सामान्य लर्निंग लाइसेंस जारी कर दिया गया है। आरटीओ ने अपने स्तर पर जांच करवाई। उसके बाद ही सुविधा केंद्रों का लाइसेंस निरस्त किया गया है।