लापता हो गया था मासूम बालक, पुलिस ने चंद घंटे में ही ढूंढ निकाला
कोंडागांव। लापता बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. डीएनके कालोनी निवासी जन्म से गूंगा बालक मनजीत कोमा को अज्ञात व्यक्ति ले गया था जिसे पुलिस ने चंद घंटे में ही ढूंढ निकाला। मिली जानकारी के मुताबिक मनजीत के पिता उपेंद्र कोमा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सुबह 11 बजे उसके पुत्र को जो बचपन से बोल नहीं पाता किसी अज्ञात व्यक्ति ले गया है।