आबकारी विभाग ने 400 लीटर महुआ शराब के साथ 2600 किलो महुआ लाहान किया जब्त
डेंगू से पसरा मातम, 4 मरीजों की हुई मौत
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिले में अबतक 300 से ज्यादा डेंगू के मरीजों की पुष्टि की गई है। इन सभी मरीजों का इलाज जगदलपुर के अस्पाताक में किया जा रहा है। बस्तर में एक दिन में डेंगू के 24 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही डेंगू की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है। मामलों के इस तरह बढ़ने से स्वास्थय विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर के कई सारे घरों में मच्छरों के लार्वा मिले हैं। स्वास्थ विभाग की टीम ने देखा कि मच्छरों का लार्वा घरों में रखे टूटे हुए मटके, टायर, कूलर और अन्य जमे हुए पानी और बर्तनों में पनप रहा है। बता दें एक बार फिर जिले में डेंगू के मामले बढ़ते देखते हुए स्वास्थ्य विभाग जागरूकता अभियान चला रहा है। एक दिन में बस्तर में डेंगू के 24 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही बता दें बस्तर में अबतक 300 से ज्यादा डेंगू के मरीज मिल चुके हैं। सभी मरीजों का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग सुरक्षा के मद्देनजर सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील कर रहा है।